(भिलाई) भिलाई में गरबा के दौरान बजरंग दल और दुर्गा समिति के युवकों के बीच झड़प, एक युवक घायल

  • 27-Sep-25 08:58 AM

दुर्ग, 27 सितबंर (आरएनएस )। भिलाई के रुआबांधा सेक्टर में आयोजित गरबा उत्सव के दौरान देर रात जमकर हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और दुर्गा समिति से जुड़े युवकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गरबा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान दो से तीन युवक आपस में किसी बात को लेकर विवाद करने लगे और माहौल बिगडऩे लगा। जब बजरंग दल के सदस्यों ने युवकों को गाली-गलौच से रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गरबा जैसे सांस्कृतिक आयोजन में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे माहौल खराब होता है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
०००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment