(भिलाई) भिलाई में 50 साल बाद आई बाढ़, निगम में महापौर की आपातकालीन बैठक

  • 10-Jul-25 01:18 AM

0 अवैध कब्जों को हटाने का निर्देश
भिलाई, 10 जुलाई (आरएनएस)। 50 साल बाद शहर में आई भारी बाढ़ और उत्पन्न आपात स्थिति को देखते हुए महापौर नीरज पाल ने निगम कार्यालय में आज आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में एमआईसी, उपनेता प्रतिपक्ष, सांसद, विधायक प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी ने नालियों और बड़े नालों के आसपास किए गए अवैध कब्जों को हटाने पर सहमति जताई। आयुक्त ने सभी जोन कमीश्नरों को निर्देश दिया कि वे अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी करें। यदि समय रहते कब्जे नहीं हटाए गए, तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
महापौर नीरज पाल ने बैठक के बाद कहा कि आज सभी की जिम्मेदारी तय की गई है और इस आपात स्थिति के लिए बीएसपी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि यदि बीएसपी प्रबंधन समय पर टाउनशिप के नालों की सफाई करता तो आज यह भयावह स्थिति नहीं बनती। उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने भी कहा कि शहर हम सबका है, इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी ने इस आपात स्थिति से निपटने की जिम्मेदारी ली है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment