(भिलाई) भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन रायपुर में हुए सम्मानित

  • 27-Sep-25 02:36 AM

भिलाई, 27 सितबंर (आरएनएस)। हेल्पेज इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आनंद वाचनालय सभागार रायपुर में आयोजित समारोह में भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन का सम्मान किया गया। उन्हें यह सम्मान वरिष्ठ जनों के कल्याण हेतु किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति जवाहर सुरिसेट्टी थे। छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक सुशील द्विवेदी, भारत सरकार  के युवा मामलों के उपसंचालक ए. तिवारी, एमजीएम आई हास्पिटल के सीईओ डॉ. अनूप एवं भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख शुभांकर बिस्वास ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की थीम एडवांटेज 60 की जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह दिवस वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को रेखांकित करने एवं उन्हें सम्मान देने के लिए विश्वभर में आयोजित किया जाता है।



समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति जवाहर सुरिसेट्टी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभवों का लाभ युवाओं एवं बच्चों को देकर उनका मार्गदर्शन करें और बढ़ते जनरेशन गैप को कम करें। उन्होंने देने का सुख को सर्वोपरि बताया। अपने अनुभव शेयर करते हुए महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे पहल एवं रचनात्मक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा हर बुजुर्ग को सम्मान एवं सुकून की जिंदगी मिलनी चाहिए। छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक सुशील द्विवेदी ने कहा कि वरिष्ठ जन अपने को हमेशा सक्रिय बनाए रखें और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहें। भारत सरकार  के युवा मामलों के उपसंचालक ए. तिवारी ने कहा कि युवाओं को वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करना चाहिए। एमजीएम आई हास्पिटल के सीईओ डॉ. अनूप ने मधुमेह के कारण होने वाली आंखों की बीमारी एवं उसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी तथा संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे नेत्र रोगों के उपचार संबंधी सुविधाओं से अवगत कराया। हेल्पेज इंडिया की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। इस राज्य स्तरीय आयोजन में अनेक जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment