
(भिलाई) भिलाई स्टील प्लांट में हर्षोल्लास से मनी विश्वकर्मा जयंती, श्रम और सृजन के देव की हुई विधिवत पूजा
- 18-Sep-25 03:06 AM
- 0
- 0
भिलाई, 17 सितंबर (आरएनएस): फौलाद के शहर भिलाई में श्रम और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। भिलाई स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में 100 से अधिक स्थानों पर विधिवत पूजा-अर्चना और अनुष्ठान संपन्न हुए।
सुबह प्रार्थना स्थल पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया, जिसके बाद पंडित ओम दत्त तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन, अभिषेक और हवन किया। पूजन कार्यक्रम में प्लांट के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यूनियन नेता और समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी श्रमिकों और दस्तकारों के आराध्य हैं। वे सृष्टि के प्रथम शिल्पकार और श्रमिक माने जाते हैं, जिन्होंने अपने श्रम से संपूर्ण सृष्टि की रचना की। उन्होंने सभी को सुरक्षित कार्य और समृद्ध भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
पूजा के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान "जय बाबा विश्वकर्मा" के जयकारे गूंजते रहे और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस आयोजन में प्रशांत कुमार क्षीरसागर के अलावा मिथलेश सोनबोईर, देवीप्रसाद सोनवणे, बबलू बर्मन, जीत सिंह, प्रदीप विश्वास, राजेश कुशवाह, दीपक कांबळे, जीआर हाके, राहुल गुप्ता, मोहनराव, संजय राव, राजकुमार डोंगरे, सी के खरे, राजेश सिंह, इदी राम साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती और विश्वकर्मा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। यह पर्व निर्माण, तकनीकी कौशल और श्रम की महत्ता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...