(भिलाई) मतदाता जागरुकता के लिए इस्पात नगरी में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई

  • 06-Nov-23 02:23 AM

भिलाई, 06 नवंबर (आरएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 और 17 नवम्बर को मतदान करने को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरुकता हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधियों की इस श्रृंखला में 6 नवम्बर, 2023 को इक्विपमेंट चैक से सेक्टर-1, बीएसएनएल चैक के बीच शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक लगभग 1500 से अधिक अधिकारी, कार्मिक व ठेका श्रमिकों ने मानव श्रृंखला बनाई।  
इस अवसर पर मानव श्रृंखला में एकत्रित सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए और श्रृंखला में कड़ी के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डॉ ए के पंडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रषासन), श्री पवन कुमार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।  
इस मानव श्रृंखला में संयंत्र के अधिकारियों एवं कार्मिकों के अलावा ऑफिसर्स एसोसिएषन के पदाधिकारीगण, सेफी के चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह, सेफी नॉमिनी श्री अजय कुमार, बीएसपी एससी/एसटी कर्मचारी एसोसिएषन, ठेका श्रमिक, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएषन, बीएसपी नॉन अधिषासी कर्मचारी संघ के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रमुख श्रमिक संघों बीएमएस, इंटक, भिलाई वर्कर्स यूनियन, इस्पात श्रमिक मंच, सीटू, एटक, एक्टू, एचएमएस, लोइमु के पदाधिकारी और भारी संख्या में इस्पात बिरादरी के सदस्य उपस्थित थे।
प्रारंभ में एकत्रित इस्पात बिरादरी के सदस्यों को लोकतंत्र के प्रति आस्था जागृत करने और शत-प्रतिषत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रषासन), श्री पवन कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस्पात बिरादरी ने अपनी इच्छाषक्ति के माध्यम से अधिक से अधिक वोट करने की पहल को प्रदर्षित किया है। उन्होंने कहा कि हमने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किए हैं, उनमें यह भी एक पहल है।  
इसके साथ ही आज शाम 7.30 बजे सिविक सेंटर स्थित पायोनियर मान्यूमेंट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment