
(भिलाई) माउंटेन बाइक साइक्लिंग में छत्तीसगढ़ को मिला बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड, नगद के साथ मिली चमचमाती ट्रॉफी
- 03-Apr-25 01:22 AM
- 0
- 0
भिलाई, 03 अप्रैल (आरएनएस)। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता पंचकूला हरियाणा में आयोजित की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ ने सभी वर्गों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड जीता। इसके लिए छत्तीसगढ़ को नगद सहित चमचमाती ट्राफी दी गई। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार तथा दुर्ग जिला साइकलिंग संघ के सचिव देव प्रकाश वर्मा ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने टाइम ट्रायल एवं क्रॉस कंट्री मास स्टार्ट में भाग लिया। टीम ने बिना कोई फाउल किए, बिना किसी खिलाड़ी को बाधा पहुंचाएं, बिना कोई पेनाल्टी भरे, उत्तम प्रदर्शन किया। टीम के आयोजन के दौरान समय की प्रतिबद्धता एवं अनुशासन को देखते हुए साइकिलिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सरदार मनिंदर पाल सिंह द्वारा 2024-25 का बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड छत्तीसगढ़ को दिया गया। राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए यह अवॉर्ड फेडरेशन ने प्रथम बार प्रारंभ किया गया और यह छत्तीसगढ़ के खेमे में आया। सांसद विजय बघेल मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ, नरेंद्र कुमार बंछोर अध्यक्ष बीएसपी साइकिलिंग क्लब, परविंदर सिंह अध्यक्ष बीएसपी सायकल पोलो क्लब, संजीव सारस्वत कोषाध्यक्ष बीएसपी साइकलिंग क्लब, सुधीर बंसल, तोशेंद्र वर्मा, देवप्रकाश वर्मा सचिव दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन, शशांक देशमुख कोषाध्यक्ष दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन, ईवी सुनील दुर्ग जिला साइकिलिंग एसोसिएशन, प्रतीक मनोध्या अंतरराष्ट्रीय कोच, बीना मिश्रा कोषाध्यक्ष मैनेजर जनक लाल अआपल्लासाहू आदि ने बधाई दी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...