(भिलाई) रक्षक ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच भिलाई में सम्पन्न

  • 23-Dec-24 05:54 AM


भिलाई, 23 दिसंबर (आरएनएस)। सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट रक्षक ट्रॉफी का फाइनल मैच भिलाई, सेक्टर-01 के मैदान में हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन आनंद प्रताप सिंह, आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संख्या) छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया। टूर्नामेंट में विभिन्न सरकारी विभागों और स्थानीय संगठनों की 08 टीमों ने भाग लिया था।
फाइनल मैच भिलाई वेटरन्स क्रिकेट टीम और आशीष इंटरप्राईजेज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसमें आशीष इंटरप्राईजेज ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। भिलाई वेटरन्स टीम उपविजेता रही। चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने अपनी असाधारण खेल क्षमता, रणनीति और टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।
विजेता टीम को मिला सम्मान
रमेश कुमार, उपमहानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संख्या) छत्तीसगढ़ ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक महोदय ने सभी टीमों की खेल भावना, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने खेलों के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव और फिटनेस को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और इस सफल आयोजन के लिए सभी टीमों, आयोजकों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयोजन का उद्देश्य
यह टूर्नामेंट न केवल खिलाडिय़ों के कौशल को उजागर करने का एक माध्यम था, बल्कि विभागीय एकता और समाज के बीच मजबूत संबंधों को भी बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास था।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment