
(भिलाई) रूआबांधा बस्ती के लोगों ने सी ब्लॉक तालपुरी निर्माण के विरोध में दिया सांकेतिक धरना
- 08-Mar-25 03:07 AM
- 0
- 0
भिलाई, 08 मार्च (आरएनएस)। रूआबाँधा बस्ती के निवासियों के द्वारा हुडको के द्वारा सी ब्लाक तालपुरी निर्माण के विरोध में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन उतई रोड पंथी चौक रूआबाँधा मे किया गया। ज्ञात हो कि जिस स्थान पर सीब्लॉक तालपुरी का निर्माण किया जाना है उसी भूमि पर (खसरा4/2) 1998 मे बस्ती आन्दोलन कारी बस्तीवासियों के मांग पर अविभाजित मध्य-प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह के कार्य काल में पट्टा वितरण किया गया है जिनके पट्टा नहीं है वे भी नगरीय निकाय संस्था को भूभाटक/समेकित कर का भुगतान विधीअनुसार कर रहे है। हुडको के बेदखली के नोटिस से हैरान परेशान आन्दोलन कारी निवासियों के द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संवेदनहीनता के लिए आक्रोश व्यक्त किया। हुडको के सी ब्लॉक तालपुरी के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर पट्टा धारी तथा टैक्स पटा कर रहने वाले निवासियो का विस्थापन-व्यवस्थापन किस प्रकार किया जाना है इस सम्बंध में न तो नगर पालिक निगम रिसाली न तो हुडको और न ही जिला प्रशासन जनप्रतिनिधीआंख मून्द मौन व्रत ले रखा है। आन्दोलन कारी निवासियों ने प्रभावित लोगो को हुडको के द्वारा नगरीय निकाय संस्था के सहयोग ईडब्ल्यूएस अन्तर्गत कम से कम 2 बीएचके का घर न्यूनतम लागत पर प्रदान किए जाने की मांग की है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...