
(भिलाई) शराबियों ने की किराना व्यावसायी से मारपीट, मामला दर्ज
- 08-Jul-25 10:09 AM
- 0
- 0
भिलाई, 08 जुलाई (आरएनएस)। भिलाई के हथखोज क्षेत्र में स्थित पंकज किराना स्टोर के संचालक के साथ तीन लोगों ने शराब के नशे में आकर मारपीट की। घटना के बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा, तो दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर एफआईआर दर्ज कर दी।
पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और देर रात उन्होंने खुर्सीपार थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। पीडि़त दुकानदार और उसके परिजनों का आरोप है कि विरोधी पक्ष ने थाने के सामने भी उनके साथ मारपीट की।
विवाद के बाद पुलिस ने घटनास्थल और थाने के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...