
(भिलाई) शराब के नशे में गर्भवती महिला से मारपीट, शिशु की गर्भ में ही मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार
- 11-Jul-25 02:16 AM
- 0
- 0
भिलाई, 11 जुलाई (आरएनएस)। दुर्ग जिले के भिलाई में गर्भवती महिला के साथ दरिंदगी किये जाने का मामला सामने आया है। चार लोगों ने शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट की जिसके चलते गर्भ में पल रहे शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी क अनुसार राजीव नगर, छावनी जामुल निवासी प्रार्थिया असरफ ी देवी ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमरजीत, समरजीत, आकाश और विकास रजक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की। इस घटना में गर्भवती महिला सोनमती को पेट में लात मारी गई, जिससे उसका 2 माह का गर्भ समाप्त हो गया। मारपीट और गाली-गलौज के आधार पर पहले से ही धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन डॉक्टरी परीक्षण और मेडिकल क्यूरी के बाद पुलिस द्वारा मामले में धारा 316 (गर्भपात कारित करने हेतु चोट पहुंचाना) को भी जोड़ा गया और चारों को 11 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मामले में पुलिस ने अमरजीत रजक उर्फ बैठा पिता बाबूलाल रजक उम्र 55 साल, समरजीत रजक पिता बाबूलाल रजक उम्र 35 साल, आकाश कुमार रजक पिता अमरजीत रजक उर्फ बैठा उम्र 27 साल तथा विकास कुमार रजक पिता अमरजीत रजक उम्र 24 साल सभी निवासी राजीव नगर छावनी को गिरफ्तार किया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...