(भिलाई) शिवम सिंह राजपूत को देश राग कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त

  • 13-Oct-25 03:02 AM

भिलाई, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। नृत्यधाम कला समिति भिलाई द्वारा आयोजित देश राग कार्यक्रम में शिवम सिंह राजपूत ने अपने उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन और गहन ज्ञान के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चली, जिसमें देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर में प्रतिभागियों को नृत्य प्रदर्शन एवं मौखिक प्रश्न राउंड से होकर गुजरना पड़ा। सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अगले चरणों में चयनित किया गया। अगले चरण में शिवम सिंह राजपूत ने अपने भावपूर्ण अभिव्यक्ति, ताल, लय एवं नृत्य के प्रति समर्पण से निर्णायकों का दिल जीत लिया। उन्होंने शंकर अति प्रचंड पर मनमोहक प्रस्तुति दी तथा मौखिक प्रश्न राउंड में चारों निर्णायकों के सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए। अंतिम चरण में लगभग 10 से 12 प्रतिभागी पहुँचे, जिनमें से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर शिवम सिंह राजपूत ने  श्री जयपद्मा सम्मान पुरस्कार अर्जित किया। शिवम् सिंह राजपूत, मुंगेली निवासी विष्णु सिंह राजपूत ( ग्राम पंचायत सचिव ) तथा शकुंतला राजपूत ( प्रधान पाठक ) के सुपुत्र है। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कत्थक पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र है, इन्होंने अपना नृत्य अभ्यास रायपुर में स्थित ब्लॉसमिंग योग एंड डांस स्टूडियो सरोना में किया तथा अभी तक डांस शिक्षक के रूप में 1000 से भी अधिक विद्यार्थियों को डांस सिखा चुके है और अपनी सेवा दे रहे है। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे परिवार, समाज और मुंगेली का नाम रोशन किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment