(भिलाई) सजपा महासचिव ने प्रेम प्रकाश पाण्डेय से स्थानीय मुद्दों को लेकर पूछे सवाल
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
0 सवालों की फेहरिस्त जारी कर मांगे जवाब, उम्मीद जताई पांडेय जरूर करेंगे पहलभिलाई, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) के राष्ट्रीय महासचिव और जेपी सेनानी आर पी शर्मा ने पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय से स्थानीय मुद्दों को लेकर सवाल पूछे हैं।लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान भिलाई के अध्यक्ष और आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति के संयोजक आर पी शर्मा ने उम्मीद जताई है कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के भिलाई विधानसभा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय लोकतंत्र में संवाद की स्वस्थ्य परंपरा का निर्वाह करते हुए इस पर प्रतिक्रिया अवश्य व्यक्त करेंगे। श्री शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल इस तरह से है-(1) आपकी वजह से बिहार-उत्तर प्रदेश के लोगों को स्थानीय स्तर पर अपराधी की श्रेणी में माना जाने लगा, क्या यही उद्देश्य था, आपकी राजनीति का..?मेरा कहना यह है कि उत्तर प्रदेश व बिहार के कोई भी लोग अपराधी श्रेणी में नहीं आते है। वे अपने रोटी-रोटी की तलाश में भिलाई आये थे।लेकिन आपकी वजह से उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों की एक अलग छवि बन गई..आप अपने आपको कितना जिम्मेदार मानते हैं?(2) शिवाजी नगर मध्यप्रदेश भोपाल से प्रकाशित पत्रिका जगत विजन में आप पर केंद्रित स्टोरी में बिहार व उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में आपराधिक छवि बनाई गई है। इसमें बिहार के गुंडे भी कहा गया है।जबकि बिहार एवं उत्तर प्रदेश का यहां कोई गुंडा नहीं है। आपके क्रियाकलाप के चलते बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोग बदनाम हुए है। इस पर आपको बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों से माफी मांगना चाहिए।यह बात हम नहीं कह रहे हैं पूर्व सांसद स्व. ताराचंद साहू जी ने भी कही है। उनका कहना था कि पाण्डेय के अत्याचार से भाजपा नेता भी परेशान हैं। पाण्डेय के गैर कानूनी कार्यों और दबाव से परेशान तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसमें जांच की मांग की गई, परन्तु आज तक जांच नहीं की गई।तब छत्तीसगढ एकता मंच के अध्यक्ष राधेलाल साहू ने जगत विजन को बताया था कि प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने यूपी-बिहारी गुण्डों को बसाकर यहां भिलाई में गुण्डों और अराजक तत्वों की फैक्ट्री लगा दी है।अपने फायदे के लिए सामाजिक सौहार्द और सद्भाव बिगाड़ दिया है। छत्तीसगढ़ समाज के संयोजक मोहित देशमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख केसी सुदर्शन को पत्र लिखकर कर अनुरोध किया था कि उन्हें प्रेमप्रकाश पांडेय के गुंडों से बचाया जाए। क्या आप अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगेंगे और तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच की मांग खुद उठाएंगे?(3) भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपनी 2000 एकड़ जमीन राज्य सरकार को दे दी ताकि प्लांट के श्रमिक बस्ती बनें और उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिले। शारदा पारा आवासीय योजना के तहत भिलाई के स्थानीय रहवासियों और बीएसपी के श्रमिकों को स्थायी आवास मिलने पर पाण्डेय अंदर ही अंदर जल-भुन गए. क्योंकि वे स्थानीय लोगों को फलता-फूलता देखना ही नहीं चाहते थे।पाण्डेय जब 2003 का चुनाव जीतने के बाद प्रभावी पद पर आए तो तुरंत उन्होंने शारदा पारा आवासीय योजना के 800 श्रमिकों की रजिस्ट्री निरस्त करवा दी। शेष 1200 लोगों ने यह देखकर अपना जमा धन वापस मांगना चाहा तो उन्हें भी बैरंग लौटा दिया गया।श्रमिकों के आवास के सपनों को ध्वस्त करने के लिए आवासीय स्थल पर पुष्प वाटिका और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव दिया गया। क्या पांडेय अपने आप को शारदा पारा आवासीय योजना के हितग्राहियों को बेघर करने खुद को जिम्मेदार मानते हैं?(4) कांग्रेस के पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी जी ने भी कहा कि मिलाई प्लांट का माहौल और मिजाज दोनों प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बिगाड़ दिया। आज भिलाई इस्पात संयंत्र की दुर्दशा पर आप मौन क्यों हैं? केन्द्र में सरकार आपकी है और यहां भिलाई टाउनशिप की व्यवस्था चरमराई हुई है।भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवं ठेका मजदूरों के शोषण एवं आर्थिक दुर्दशा पर आप मौन क्यों हैं? एचएससीएल को इस्पात मंत्रालय से निकलवाकर एनबीसीसी में समाहित किसने कराया?एचएससीएल में 7000 दैनिक मजदूर एवं 150 ठेकेदार रजिस्टर्ड थे। एचएससीएल रिटायर्ड लोगों के बच्चों को संविदा में रखें गये थे. उन्हें किसके कहने पर हटाया गया?एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर-6 के पूर्व कर्मचारियों को आपके लोगों द्वारा धमकाया जाता रहा है। यह अनेकों बार हो चुका है। नगर निगम का काम वहां पर करने नहीं दिया जा रहा है। क्या आप इन कुकृत्यों के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं?(5) जगत विजन पत्रिका में आपके काले कारनामों का 21 बिन्दुवार उल्लेख किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय और नागपुर में विशाल स्टील कास्टिंग कारखाना का उल्लेख है।भोपाल में भवन का उल्लेख है। अन्य बहुत सी कारनामों का उल्लेख है। इन पर आपको अपना पक्ष रखना ही चाहिए।(6) देवेन्द्र यादव उत्तर प्रदेश बिहार का सिरमौर है। वो अपने चुनावों में बड़े-बुजुर्गों का चरण स्पर्श करते हैं तो क्या बुरा है। उस पर पैसा देने का आरोप सोशल मीडिया में चलाया जा रहा है।शायद आपको मालूम होना चाहिए कि नरेन्द्र मोदी जी जब 2014 में चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार केन्द्र में आयेगी तो भारत के लोगों को 15-15 लाख रूपये और 2 करोड़ युवाओं को बेरोजगार देंगे। क्या इस तरह चुनाव में प्रलोभन देकर वोट लेना उचित है?देवेन्द्र यादव अपने मतदाता से शालिनतापूर्वक बोट मांग रहे है तो आपको घबराहट क्यों हैं? क्या यह ओबीसी से आते हैं इसलिए आप उनपर लांछन लगा रहे हैं। शायद आपको भय है कि देवेंद्र चुनाव जीत रहे हैं और इसके बाद आपका राजनीतिक भविष्य हमेशा के लिए डूब जाएगा।आज नेता नहीं जनता आगे है। जनता चाहती है कि भाजपा की सरकार अब छत्तीसगढ़ में ना आवे। 15 साल में रमन सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है वो जग जाहिर है। क्या आप इन 15 सालों के भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेंगे?(7) प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी मैंने आपका क्या बिगाड़ा है कि सन 1991 से मेरे पीछे हाथ धोकर लगे हैं । जब मैंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 18 मार्च 1991 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय चन्द्रशेखर जी करवाना तय किया तो आपने म.प्र. के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा को यह कह कर बरगलाया की प्रतिमा स्थापित नहीं हुई है।इसके बाद आपने साजिश रच कर प्रधानमंत्री श्रद्धेय चंद्रशेखर जी का वह पहला कार्यक्रम रद्द करवाया। उसके बाद आपने विद्यार्थी परिषद को प्रतिमा अनावरण के पीछे लगा दिया। जब विद्यार्थी परिषद से हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसका अनावरण प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी करना चाहते थे।आपने जे.पी. प्रतिष्ठान को मिली हुई जमीन की बाउण्डवाल को यह कहकर तोडवाया की यह बच्चों का खेलने का मैदान है। बीएसपी के तत्कालीन ईडी जी. उपाध्याय ने कहा कि प्रेमप्रकाश पाण्डेय का दबाव है कि ग्राउंड खाली कराया जाये। उसके उपरांत बीएसपी ने घेरा को वहीँ लगाया और फिर हटवाया भी। जबकि प्रतिष्ठान को जमीन लीज में बीएसपी एवं एचएससीएल द्वारा दी गई थी। उसके उपरांत आपके लोग प्रतिष्ठान में आकर गाली-गलौज की और मेरे प्रति धमकी व अपशब्दों का प्रयोग किया गया।जब मैंने स्क्रैप माफिया का भ्रष्टाचार उजागर किया तो मेरे घर पर आपके द्वारा भेजे गये व्यक्ति द्वारा यह कहा गया कि लखोटिया का केस वापस ले लीजिए तो आपके लिए अच्छा होगा। उस व्यक्ति को मैं अच्छी तरह जानता हूं वह सेक्टर-10 में रहता है।जब मैंने लाखोटिया के विरुद्ध शिकायत के बाद कार्रवाई करवाई तो उस समय मेरी हत्या का साजिश रची गई, जिसे मैंने राज्य एवं केन्द्र सरकार को पत्र के माध्यम से सूचित किया। मेरे उपर बीएसपी द्वारा एक करोड का मानहानि का दावा किया गया एवं मेरी लीज निरस्त की गई। यह कार्य कौन कराया यह आप बताने की कृपा करें।मेरे पारिवारिक मामले में भी आपके लोगों द्वारा कई बार दखल दिया गया और गाली-गलौज की गई पर मैं चुप रहा। किसी के पारिवारिक मामले में दखल देना किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता।आप यह चाहते हैं कि भिलाई में आपके विरूद्ध कोई आवाज नहीं उठा सके। देवेन्द्र यादव को जो कि विधानसभा भिलाई शहर का प्रत्याशी है उसे आप हरा नहीं पायेंगे क्योंकि जनता उसके साथ है।8 पाण्डेय जी अब वो जमाना नहीं रहा कि अर्नगल बयान देकर किसी की प्रतिष्ठा गिरा देंगे । दूसरे पर उंगली उठाने से पहले अपनी छवि का भी अवलोकन कर लें। उम्मीद है मेरी बातों को ठंडे दिमाग से सोचेंगे और प्रत्युत्तर जरूर देंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...