(भिलाई) सुपेला में अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक समेत 4 युवक पकड़े गए

  • 09-Oct-25 06:33 AM


भिलाई, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्ग जिले के भिलाई शहर में पुलिस ने एक अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ करते हुए संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सुपेला थाना क्षेत्र में बुधवार रात की गई, जहां एक दुकान में गुपचुप तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा था।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौर्या टॉकीज के पास चौहान स्टेट रॉक एंड रोल बिल्डिंग के पहले माले पर स्थित एक दुकान पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस पहुंची, वहां मौजूद कुछ युवक मौके से भाग निकले, जबकि तीन युवक हुक्का पीते हुए पकड़े गए। गिरफ्तार युवकों की पहचान अमित खत्री (19), निशांत नायक (25) और श्रेयांश चंद्राकर (24) के रूप में हुई है, तीनों दुर्ग के निवासी हैं। वहीं दुकान में हुक्का और फ्लेवर बेचने वाला व्यक्ति राजकुमार मुगम उर्फ सन (32), खुर्सीपार निवासी निकला।
जांच में सामने आया कि आरोपी ग्राहकों को दुकान में बैठने की व्यवस्था और किराये पर हुक्का व फ्लेवर सामग्री मुहैया कराता था। पुलिस ने मौके से चार हुक्का पॉट (दो बड़े और दो छोटे), तीन डिब्बों में तंबाकू युक्त फ्लेवर, तीन पैकेट सिल्वर क्वॉइल पेपर, करीब आधा किलो लकड़ी का कोयला और अन्य सामग्री जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसे ठिकानों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment