(भिलाई) सुपेला में नाले से भ्रूण बरामद, इलाके में फैली सनसनी; अवैध संबंधों की आशंका

  • 08-Oct-25 12:00 AM

भिलाई, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। सुपेला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास नाले में एक भ्रूण पड़ा हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए भ्रूण को बाहर निकाला।पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला गर्भपात से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसे किसी ने छिपाने की नीयत से नाले में फेंक दिया।


)

क्षेत्र में चर्चा है कि यह किसी अवैध संबंध का नतीजा हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है।मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि ऐसे कृत्य न केवल अमानवीय हैं, बल्कि समाज के नैतिक पतन की ओर भी इशारा करते हैं। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि इस मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment