
(भिलाई) सुरमयी संध्या में गूंजे लता मंगेशकर के सदाबहार नग़मे
- 29-Sep-25 02:27 AM
- 0
- 0
भिलाई, 29 सितंबर (आरएनएस)। मातृ शक्ति द्वारा गठित तराना म्यूजिकल ग्रुप एवं ऑफिसर एसोसिएशन बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सुरमयी संध्या का आयोजन किया गया। इस संगीत संध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर के कालजयी गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे। विशिष्ट अतिथियों में ऑफिसर एसोसिएशन बीएसपी के अध्यक्ष नरेंद्र बंधार,जी एन मालिक सीजीएम बीएसपी तथा सेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय गजभिए शामिल रहे। सभी अतिथियों ने इस सांगीतिक आयोजन की सराहना की और कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।
तराना ग्रुप के प्रतिभाशाली गायकों—अनिता एवं अरुण जांबुलकर, नमिता वर्मा, गीता सोनी, रेखा ब्रह्मणे, मुकेश हरमुख, आशा बर्बड़े, सरोज दुबे, चंद्रशेखर माई, ज्योत्सना सती, विशेष राउलकर, प्रणोति राजचिये, नरेंद्र गहलोत, सरिता सिंह, सीमा साहू, सुनीता मलिक ने लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद विजय बघेल ने भी एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति को खूब सराहा और तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। यह संगीतमयी शाम न केवल लता जी को श्रद्धांजलि थी, बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...