(भिलाई) सेक्टर-1 में भिखारी के वेश में घुसे चोरों का गिरोह, घर से लैपटॉप चोरी सीसीटीवी में महिला और बच्चा भी नजर आए

  • 08-Oct-25 12:00 AM

भिलाई, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के सेक्टर' में रविवार सुबह एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के बीच टी. वी. नागेश्वर राव के घर में एक भिखारी के वेश में आए व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर घर में घुसपैठ की और लैपटॉप चोरी कर फरार हो गया। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी अकेला नहीं था। *सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ एक महिला और एक बच्चा भी दिखाई दे रहे हैं*, जिससे यह साफ है कि यह कोई अकेले का काम नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह की करतूत है जो परिवार सहित चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।टी. वी. नागेश्वर राव ने बताया कि सुबह के समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। उनका बेटा, जो रात में लैपटॉप पर काम कर रहा था, सुबह उसे वहीं छोड़कर बाहर चला गया था। उसी समय यह गिरोह, भिखारी के वेश में, घर के बाहर आवाजें लगाता रहा। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो मौका देखकर यह लोग सीधे घर के अंदर घुस गए और तलाशी शुरू कर दी।गिरोह ने पूरे घर में इधर-उधर तलाशी ली और कीमती सामान की तलाश के बाद *लैपटॉप चोरी कर फरार हो गया*। घर के सदस्यों को इस चोरी का पता तब चला जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा।राव ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है – *आसपास के इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं पहले हो चुकी हैं*, जिससे लगता है कि यह एक लगातार सक्रिय गिरोह है जो भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहा है।ढ्ढक्र दर्जइस मामले में भट्टी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला, बच्चे और पुरुष की पहचान करने में जुटी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment