![](Ginews/upload/75671712202312531201123.jpg)
(भिलाई) 13 लाख की धोखाधड़ी के मामलें का खुलासा, आरोपी हुआ गिरफ्तार
- 17-Dec-23 12:53 PM
- 0
- 0
0 फाईनेंस कम्पनी में निवेश कर जल्द रकम दुगना करने का देता था झांसा
0 अन्र्तराज्यीय स्तर पर करता था धोखाधड़ी
0 घटना मे ं प्रयुक्त मोबाईल फोन एव ं बैंक खाता के कागजात बरामद
0 ए.सी.सी.यू. एव ं थाना भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही
भिलाई, 17 दिसंबर (आरएनएस)। भिलाईनगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुलाब सोनकर नाम के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक फाइनेंस कंपनी ने उसके साथ धोखाधड़ी किया है।
उक्त कंपनी ने पैसा निवेश करने के नाम से फेसबुक में विज्ञापन दिया। युवक को जाल में फंसाकर मोबाइल नंबर मांगा, फिर उससे संपर्क कर 19 जून को किश्तों में उससे 13,00,447 रूपये खाते में जमा करवाया। अवधि समाप्त होने के पश्चात भी निवेश के पैसे न मिलने पर युवक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए धारा 420 भादवि पंजीबद्ध किया। उक्त घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश में कार्यवाही की गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...