(भिलाई) 26 अक्टूबर को भिलाई में जुटेंगे पूर्व साक्षरता सेवी

  • 29-Sep-25 02:10 AM

भिलाई, 29 सितंबर (आरएनएस)। पूर्ववर्ती दुर्ग जि़ले में 90 के दशक में संचालित साक्षरता अभियान में अपनी नि: स्वार्थ सेवाएँ देने वाले साक्षरता सेवियों का सम्मेलन 26 अक्टूबर को भिलाई में आयोजित होगा द्य साक्षरता मित्र मंच की इंडियन काफी हाउस में सम्पन्न बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार भिलाई सेक्टर-6 स्थित जैन भवन में आयोजित होने वाले इस समागम में वर्तमान के दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जि़ले से प्रतिभागी शामिल होंगे द्य इस आयोजन में पूर्व की जिला साक्षरता समिति दुर्ग द्वारा संचालित हुए साक्षरता, उत्तर साक्षरता अभियान के अलावा जनशाला, स्वास्थ जागरूकता, जलग्रहण क्षेत्र विकास, निशक्तजन परामर्श केंद्र, महिला परिवार परामर्श केंद्र, मितानिन जैसे विविध कार्यक्रमों/परियोजनाओं में स्वैच्छिक सेवाएँ देने वाले प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल होंगे द्य इस आयोजन में दिवंगत साक्षरता सेवियों जैसे जमना लाल कसार, मुकुंद कौशल, विजय शंकर चौबे, निशा गौतम, बी एल परगनिहा, एम एम वशिष्ठ जैसे 30 दिवंगत विशिष्ट साक्षरता सेवियों की स्मृति में श्रेष्ठ साक्षरता कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा द्य मंच के अध्यक्ष प्रो डी एन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ज्ञानचंद जैन, टिकेश्चरी देशमुख, अशोक पहाडिय़ा, जे एन मिश्रा, एम पी शुक्ला, रामकुमार वर्मा, शरद शर्मा, प्रीति बेहरा, रत्ना नारमदेव, अमरीश परगनिहा, डी पी देशमुख, प्रशांत कानस्कर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment