
(भिलाई) 7 जगह चोरी का प्रयास एक ही रात में चोरों ने तोड़ डाले सात ताले
- 10-Jul-25 05:55 AM
- 0
- 0
भिलाई, 10 जुलाई (आरएनस)। भिलाई 3 थाना अंतर्गत डबरा पारा दक्षिण में बीती रात की दरमियानी रात को चोरों का आतंक देखने को मिला है जहां देर रात 7 घरों के ताले चोरों द्वारा तोड़ डाले गए , सुबह इसकी जानकारी लगते ही मोहल्ले वासियों ने भिलाई 3 थाने को सूचना दी जिसकी बाद मौके पर पुलिस की टीम घटना स्थलों पर पहुंची फिलहाल इस मामले चोरी की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक ही रात को 7 घरों के ताले चोरी के तोड़े गए ।
बता दे कि 7 दिनों से लगातार बारिश हो रही है वहीं बीती रात को बरसात का फायदा उठाने चोरों ने 7 घरों के ताले तोड़े लेकिन दूसरे रूम में सोए हुए होने के चलते चोरों की मंशा पर पानी फिर गया , सुबह चोरी की खबर पूरे वार्ड में फैल गई जिसके बाद वार्ड वासियों ने इसकी सूचना भिलाई 3 थाने को दी जहां पुरानी भिलाई 3 पुलिस ने पहुंच कर मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है वहीं चोरी के प्रयास करने वाले चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...