(भिलाई/रिसाली) रिसाली निगम का वार्ड 13 बना ओपन खटालÓ, जनता बेहाल - निगम चुप, सड़कों की मालिक मवेशियों

  • 08-Oct-25 12:00 AM

भिलाई/रिसाली, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। रिसाली नगर निगम के वार्ड 13 मरोदा टैंक क्षेत्र में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि पूरा इलाका एक खुले खटाल जैसा नजर आने लगा है। रहवासी क्षेत्र में खुलेआम खटालों का संचालन हो रहा है, और दूध निकालने के बाद मवेशियों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। दिनभर यह जानवर पूरे वार्ड में घूमते रहते हैं, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हैरत की बात यह है कि इन सबके बावजूद नगर निगम प्रशासन पूरी तरह मौन और निष्क्रिय बना हुआ है।इलाके के रहवासी लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि खटाल संचालक जानबूझकर मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि निगम कोई कार्यवाही नहीं करेगा। इसी का नतीजा है कि आज पूरे वार्ड 13 और आसपास के वार्ड 12 में सड़कों से लेकर गलियों तक, मवेशियों का कब्जा हो चुका है। स्थिति इतनी भयावह है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए तो यह रास्ते जानलेवा बनते जा रहे हैं।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि निगम की यह चुप्पी एक तरह से लापरवाही नहीं, बल्कि अपराध की श्रेणी में आती है। जब देश के कई हिस्सों में आवारा पशुओं के कारण जानलेवा दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं, तब रिसाली निगम द्वारा इस समस्या की अनदेखी बेहद चौंकाने वाली है। आम जनता सवाल कर रही है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है?मामले की गंभीरता इस बात से भी समझी जा सकती है कि हाईकोर्ट तक इस विषय पर कई बार सख्त टिप्पणी कर चुका है। अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आवारा पशुओं को सार्वजनिक सड़कों से हटाया जाए, क्योंकि यह आम जनता की सुरक्षा से जुड़ा मसला है। इसके बावजूद रिसाली नगर निगम का यह ढुलमुल रवैया बताता है कि या तो जिम्मेदार अफसरों को स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा नहीं है, या वे जानबूझकर इस पर आंख मूंदे हुए हैं।वहीं दूसरी ओर, मवेशियों की लगातार बढ़ती संख्या और सड़क पर उनके जमावड़े से यह इलाका जल्द ही पैदल चलने योग्य भी नहीं रहेगा। इससे न केवल मनुष्य, बल्कि खुद इन बेज़ुबान पशुओं की जान को भी खतरा है।अब सवाल ये उठता है कि जब एक नया नगर निगम गठन किया गया, तो व्यवस्था बदतर क्यों होती जा रही है? क्या जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराने का समय नहीं आ गया है?रहवासियों की मांग है कि खटालों को अविलंब रहवासी क्षेत्रों से हटाया जाए, सड़कों से मवेशियों को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए और निगम इस दिशा में तत्काल एक्शन ले वरना आने वाले समय में यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी केवल और केवल निगम प्रशासन की होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment