
(भिलाईनगर) अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में दीनदयाल साहू की छत्तीसगढ़ी कहानी बैलागाड़ी को मिली भरपूर प्रशंसा
- 29-Sep-25 09:02 AM
- 0
- 0
भिलाईनगर, 29 सितंबर (आरएनएस)। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, साहित्य अकादमी नई दिल्ली और बिहार सरकार द्वारा पटना (बिहार )के रविन्द्र भवन में संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव उन्मेष 2025 कल 28 सितम्बर को सम्पन्न हो गया. इसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल साहू भी शामिल हुए. उन्होंने आयोजन के प्रथम दिवस के एक सत्र में अपनी लिखी छत्तीसगढ़ी कहानी 'बैलागाड़ी 'का वाचन किया. छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित उनकी इस कहानी को भरपूर प्रशंसा मिली.कई सत्रों में हुए तीन दिनों के इस आयोजन में 24 भाषाओं के अलावा 70 जनजातियों के लेखक भी शामिल हुए। महोत्सव से लौट कर दीनदयाल साहू ने आज बताया कि एशिया महाद्वीप का यह सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन था. इसमें भारत साहित एशिया के विभिन्न देशों के छह सौ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. आयोजन का शुभारंभ भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने किया इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, भारत में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो, बुलगारिया के राजदूत निकोल यांकोव और बांग्ला देश के राजदूत एम. रियाज हमीदुल्लाह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । सभी अतिथियों ने इस आयोजन को साहित्य की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया।
आयोजन में कहानीकार, उपन्यासकार, लेखक, शोधार्थी और साहित्य की विभिन्न विधाओं के प्रतिनिधियों ने अलग -अलग सत्रों में साहित्यिक विषयों पर उत्साह के साथ अपने विचार व्यक्त किए.महोत्सव को सफल बनाने में साहित्य अकादमी नई दिल्ली के अध्यक्ष माधव कौशिक और सचिव प्रो. कुमुद शर्मा सहित बिहार सरकार और प्रशासन का विशेष योगदान रहा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...