(भिलाईनगर) लल्लन कुमार यादव का निधन

  • 10-Dec-23 07:40 AM

भिलाईनगर, 10 दिसंबर (आरएनएस)।   सेक्टर-7 सड़क 12 निवासी सेक्टर 07 के छाया पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता लल्लन कुमार यादव का आकस्मिक निधन हो गया है वह भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक , पश्चिम मंडल महामंत्री एवम् बोल बम समिति के अध्यक्ष थे ललन यादव... जानकारी के अनुसार 09-10 दिसंबर की रात्रि में घर पर ही हार्ट अटैक से रात्रि 3.45 को आकस्मिक निधन हो गया...11 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment