
(भिलाईनगर) वाहन रैली निकाल कर दिया शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
- 29-Oct-23 01:30 AM
- 0
- 0
0 लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य
भिलाईनगर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को मतदान करना आवश्यक है 17 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस उद्देश्य को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए वाहन रैली निकाला गया।
विधानसभा क्रमांक 65 के रिटर्निंग आफिसर व आयुक्त रोहित व्यास ने हरी झंडी दिखा कर वाहनो को रवाना किये।
बैकुंठधाम वार्ड 32 के मैदान में सौ वाहनो को क्रमबद्ध खडे कर 17 नवम्बर का लिखित श्रंखला बनाया गया बाद इसके उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियो को आयुक्त श्री व्यास ने बिना भय जाति पंथ से उपर उठ कर बिना भेद भाव के शत प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया । वाहन रैली
छावनी, केनाल रोड,नंदनी रोड से पावर हाऊस फलाईओवर होते हुए सेन्ट्रल एवन्यू से हुडको सेक्टर 9 चौक से सेक्टर 7 स्कूल मैदान मे पहुँच कर पुन: वाहन की श्रृंखला से स्वीप का आकर बना कर वाहन रैली का समापन किया गया । रैली के दौरान वाहनो मे चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रचार प्रसार के स्लोगन एवं गीत तथा मतदान करने की अपील किया जा रहा था।
रैली मे आयुक्त रोहित व्यास, एस.डी.एम.जागेश्वर कौशल, तहसीलदार पंचभाई गुरूदत्त, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,अजय शुक्ला, अनिल मिश्रा,अंकित सक्सेना, व्ही,के.सेमुवल,आर.पी.तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...