(भिलाई-रायपुर) आग बुझाने में किन-किन बातों का रखा जाए ध्यान, डेमो देकर समझाया

  • 03-Apr-25 08:22 AM

0-अग्रिशमन की बारीकियों से अवगत हुए कर्मचारी
भिलाई-रायपुर, 03 अप्रैल (आरएनएस)।  भिलाई तीन सी.एस.ई.बी ( सब स्टेशन) ट्रांसफॉर्मर ,मीटर यार्ड , ट्रांसफॉर्मर ऑयल पर जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सी.एस.ई.बी के इंजीनियर अखिलेश गजपाल के मौजूदगी एवं कर्मचारी को अग्निशमन प्रशिक्षण डेमों के माध्यम से जिसमें सीएसबी में कार्य कर रहे सभी अधिकारी गण कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति द्वारा भी बढ़ चढ़कर  डेमो में सम्मिलित होकर आग बुझाने का तरीका और आग लगने के दौरान किस तरह कार्य किया जाए इस डेमों के द्वारा संपूर्ण जानकारी दिया गया डेमों की जानकारी जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिया गया और एसडीआरएफ /फायर के जवानो द्वारा डेमो प्रदर्शित किया गया। यह डेमों के द्वारा यह जागरूकता दिया गया कि बीते दिनों में जो सी.एस.सी.बी दुर्ग /रायपुर / रायगढ सब स्टेशन ट्रांसफार्मर यार्ड आग लगी जिसको बुझाने के  लिए कर्मियों को कई कठिनाइयों का सामना कर आग पर काबू पाया जाता है।  यह डेमों के माध्यम से आग कैसे बुझाएँ, आग बुझाने के कौन कौन से यंत्र हैं, आग बुझाने के लिए किस प्रकार का फायर सिस्टम होना है आदि जानकारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा दिया गया जिससे भिलाई तीन में कई एकड़ में फैले ट्रांसफॉर्मर यार्ड पर किसी कारणवश अगर आग लगता है उस दौरान किस तरह आग पर काबू पाया जा सके यह जानकारी विस्तार एवं गंभीरता के साथ दिया गया ।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment