
(भिलाई-रायपुर) झोलछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत
- 02-Oct-24 01:06 AM
- 0
- 0
भिलाई-रायपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉक्टर को लोग भगवान का दर्जा देकर उसे इलाज पर आंखमूंद कर विश्वास कर लेते हैं, लेकिन कुछ लोग डॉक्टर बनकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। ऐसा ही एक मामला आज हथखोज में सामने आया, जहां एक झोलछाप डॉक्टर के इलाज की वजह से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज की है। जहां 23 साल के जितेन्द्र पांडेय को उल्टी दस्त की शिकायत थी। जिसके बाद परिजनों ने मोहल्ले के तथाकथित डॉक्टर सत्येन शर्मा ने उसे लगातार तीन इंजेक्शन लगाया और चंद मिनट में जितेन्द्र की तबियत बिगडऩे लगी और वह बेहोश हो गया। जिसके बाद घरवाले आनन-फानन में सुपेला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने बताया कि सत्येन शर्मा कई सालों से मोह्लेल में प्रेक्टिस कर रहा है। इधर बेटे की मौत के बाद घरवालों का बुरा हाल है। बहन निधि पांडेय ने बताया कि सुबह उसका भाई गाड़ी चलाता था और कल एक दिन के लिए ही घऱ् आया था, और उसे उल्टी दस्त हो रहे थे,लेकिन सुबह तक वह सही सलामत था बस कमजोरी थी , इसलिए घर पर उसे जूस और नारियल पानी भी पिलाया था, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद उसकी तबियत तुरंत बिगड़ गई। इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल में कुछ लोगों ने जब डॉक्टर से फोन पर उसकी डिग्री और अस्पताल के बारे में पूछा तो उसने बिना डिग्री के ही प्रेक्टिस की बात कही। फिलहाल पुलिस ने उस झोलाछाप डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...