(भिलाई-रायपुर) शीतला कॉम्प्लेक्स के दो दुकानों का टूटा शटर, लाखों के मोबाइल पार

  • 03-Feb-25 07:11 AM

भिलाई-रायपुर, 03 फरवरी (आरएनएस)। भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में कैंप 2 स्थित शीतला कॉम्प्लेक्स में सोमवार तड़के चोरी की घटना सामने आई। अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर सामान पार कर दिया। इनमें से एक मोबाइल शॉप थी, जहां से 70 से अधिक महंगे मोबाइल फोन और मोबाइल एक्सेसरीज़ चोरी हो गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मोबाइल दुकान के संचालक शिवम गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद करके वह घर चले गए थे। सुबह उनके स्टाफ से सूचना मिली कि दुकान का शटर खुला पड़ा है। जब वे अपने पिता के साथ वहां पहुंचे, तो देखा कि शटर को ऊपर उठाकर उसमें लकड़ी का बड़ा टुकड़ा फंसा दिया गया था। शिवम ने तुरंत छावनी थाने में जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कचरे के ढेर में चोरी किए गए मोबाइल के खाली डिब्बे मिले, जिनमें से सभी मोबाइल गायब थे। वहां कुछ मोबाइल एक्सेसरीज़ भी पड़ी थीं। पुलिस ने सभी डिब्बों को जब्त कर लिया और उनके आईएमईआई नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन नंबरों की मदद से वे जल्द ही चोरों तक पहुंच सकते हैं। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि चोरी की वारदात चार युवकों ने मिलकर अंजाम दी थी। दो युवक दुकान के अंदर घुसे, जबकि दो बाहर खड़े थे। इनमें से एक ने अपना चेहरा नहीं ढका था। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस चोरी के अलावा, पास की रेवापुरी जर्दा सेंटर नामक दुकान से भी नकदी चुरा ली गई। चोरों को वहां कोई अन्य सामान नहीं मिला, इसलिए उन्होंने गल्ले में रखे 5000 रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात की जानकारी सबसे पहले एक महिला ने दी, जो रोज सुबह दुकान के पास चाय बेचती है। जब वह वहां पहुंची, तो देखा कि दुकान का शटर खुला था। उसने तुरंत शिवम गुप्ता को फोन किया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद महिला ने दुकान की महिला स्टाफ को सूचना दी, जिन्होंने शिवम के पिता को खबर दी।फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment