(भीनमाल) एसबीआई ने पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों के सामान्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन

  • 04-Oct-25 12:41 PM

= माणकमल भंडारी =
भीनमाल, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक की खारी रोड शाखा द्वारा पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु सामान्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस प्रकार के शिविर बैंक द्वारा पूरे भारत वर्ष में आयोजित किए गए हैं । इस प्रकार के शिविर जिले में भीनमाल, जालोर, सांचोर एवं रानीवाड़ा में लगाए गए हैं ।


इन शिविरों में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों की सामान्य जांच की गयी । इस अवसर पर शिविर में पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुनप्रसाद बोहरा एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित हुए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी द्वारा चिकित्सा टीम के साथ एसबीआई के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया । भंडारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में जागृति लाने का काम करते है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक किशनसिंह गहलोत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर है और हमें इन्हें उत्तम सेवाएं देनी चाहिए। इस अवसर पर सभी पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को साइबर सिक्योरिटी एवं फ्रॉड से बचने के बारे में भी बताया गया । चिकित्सा जांच शिविर में कृष्णा हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा जांच शिविर में 55 पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जांच कराई । अर्जुनप्रसाद बोहरा द्वारा इस तरह के कैम्प नियमित रूप से लगाने के लिए आग्रह किया गया तथा आशा व्यक्त की गई कि सभी संस्थान इसी तरह से वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उनके लंबित कार्यों को त्वरित गति से निपटाएंगे । नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने समय-समय पर की जा रही सामाजिक सेवाओं की सराहना की एवं उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में सबको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं समय समय पर अपने शरीर की जांच कराते रहना चाहिए।
पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयोजित जांच शिविर के दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी एवं चिकित्सा जांच टीम का एसबीआई के मुख्य प्रबंधक किशनसिंह गहलोत एवं अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment