(भोपाल)"हर घर स्वदेशी–हर युवा उद्यमी" से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव-मंत्री निर्मला भूरिया

  • 30-Aug-25 12:00 AM

भोपाल,30 अगस्त (आरएनएस)।महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि "स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान" केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा से जुड़ा हुआ सशक्त आंदोलन है। यह अभियान हमें आत्मनिर्भरता, आर्थिक समृद्धि, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में आगे बढऩे का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि "हर घर स्वदेशी–हर युवा उद्यमी" की अवधारणा को अपनाकर ही भारत को आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। भूरिया भोपाल स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण, प्रशिक्षण एंव अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) में अखिल भारतीय महिला शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।मंत्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "आत्मनिर्भर भारत अभियान", "वोकल फॉर लोकल" और "मेक इन इंडिया" जैसे प्रयास स्वदेशी की परंपरा को नई ऊर्जा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में व्यापारियों को स्वदेशी उत्पाद बेचना हैÓ का संकल्प लेकर बोर्ड लगाने के लिए भी प्रेरित किया है, जो छोटे व्यवसायों को नई दिशा देगा।मंत्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में जनता से आग्रह किया कि सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक अवसरों पर देश में बने वस्त्र और सामग्री का ही उपयोग करें। उन्होंने दीपावली जैसे त्योहारों में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों से बनी सामग्री खरीदने और मोल-भाव न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल छोटे व्यापारियों और कारीगरों को प्रोत्साहन देगा, बल्कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में अग्रणी बनाएगा।इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार, भोपाल महापौर मालती रॉय, हृढ्ढञ्जञ्जञ्जक्र भोपाल के निदेशक प्रो. चंद्र चारु त्रिपाठी, मंच की अखिल भारतीय महिला प्रमुख अर्चना मीना, सह प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी और डॉ. रश्मि विजय कुमार सहित देशभर से आईं महिला उद्यमी उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment