(भोपाल)अंगदान, जीवनदान उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विदिशा के देहदानी समाजसेवी श्री अरविंद कुमार जैन को दी श्रद्धांजलि
- 11-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 11 अगस्त (आरएनएस)। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विदिशा र के देहदानी समाजसेवी दिवंगत श्री अरविंद कुमार जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अंगदान, जीवनदान है और श्री जैन का यह अमूल्य योगदान सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। राज्य सरकार अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है और श्री जैन जैसे व्यक्तित्व इसे नई दिशा देते हैं। जीवन के अंतिम क्षण तक सेवा भाव में रमे श्री जैन का शनिवार शाम स्वास्थ्य खराब होने के बाद भोपाल के सेज अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह एंबुलेंस द्वारा विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंचाई गई, जहां राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।उल्लेखनीय है कि मूलत: विदिशा निवासी श्री जैन पिछले चार दशकों से सिरोंज में रह रहे थे। वे सामाजिक, धार्मिक व मानवीय कार्यों में निरंतर सक्रिय रहे। इसके अलावा वे योग क्लब के प्रारंभिक सदस्यों में शामिल थे और स्वस्थ जीवनशैली के समर्थक थे। उन्होंने 22 अक्टूबर 2017 को सार्वजनिक कार्यक्रम में देहदान की शपथ ली थी। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती शाशि जैन और पुत्र श्री अंशुल जैन ने भी देहदान की वसीयत लिखी थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...