(भोपाल)अगले 13 दिनों में कांग्रेस के ये दिग्गज नेता करेंगे तूफानी दौरा; जीत के लिए झोंकेगे ताकत, जानें पूरा शेड्यूल

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में चंद दिन ही बचे हैं. जिसको लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने चुनावी दौरे तेज कर दिए हैं. अगले 13 दिन कांग्रेस के बड़े नेता मध्य प्रदेश में तूफानी दौरे करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 15 दिन बचे हैं. एमपी में प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि हमने शिवराज सरकार का पर्दाफाश किया है. अगले 15 दिनों ने कांग्रेस के दिग्गज नेता महाजनसंपर्क अभियान में उतरेंगे. कांग्रेस का कल से महाजनसंपर्क अभियान शुरु होगा. 15 दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी प्रदेश में अपनी ताकत झोंकेगे. 4 नम्बर को मल्लिकार्जुन खडग़े की सभा होगी. खडग़े कटंगी और शाहपुरा में सभा करेंगे. 7 नवंबर को खडग़े उज्जैन और ग्वालियर में सभा करेंगे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment