(भोपाल)अनुसूचित जाति एवं जनजातीय छात्रावास में एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 जुलाई (आरएनएस)।सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजातीय महाविद्यालय बालक छात्रावास, पंचशील परिसर में एनडीआरएफ की टीम द्वारा गुरुवार को आपदा प्रबंधन के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रावासों के छात्राओं एवं उपस्थित स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के निरीक्षक सत्यजीत सिंह द्वारा की गई।कार्यशाला के दौरान एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों द्वारा,सर्प दंश,सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों को सीपीआर की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण देते हुए इसका अभ्यास भी करवाया गया। बाढ़ एवं भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में निपटने हेतु मॉकड्रिल का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान काउंसलिंग अधिकारी अमित कुमार अरजरिया ने आपातकालीन घटनाओं और आपदाओं से सतर्क एवं जागरूक रहने का संदेश दिया एवं इस कार्यशाला का लक्ष्य बताते हुए कहा कि छात्रों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है कार्यशाला की अंत में छात्रावास अधीक्षक मनीषा चौधरी द्वारा एनडीआरएफ की टीम का आभार व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...