(भोपाल)अनुसूचित जाति विभाग का सामाजिक न्याय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आज आयोजित सामाजिक न्याय कार्यक्रम बड़े उत्साह और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति, दलित और वंचित समुदायों के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था-अनुसूचित जाति और दलित समुदायों के सामने मौजूद सामाजिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श।समानता, न्याय और अवसर सुनिश्चित करने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना।वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा और उनके राजनीतिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाना।इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम, जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उमंग सिंगार, नेता प्रतिपक्ष महेश परमार, विधायक जयवर्धन सिंह, विधायक सुरेश राजे, वरिष्ठ नेता लखन गंगोरिया, विधायक डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, पूर्व मंत्री सुखदेव पांस, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री हृक्क प्रजापति, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, हेमंत नरवरिया, डॉ. विक्रम चौधरी, अजय अहिरवार सहित प्रदेश के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन और अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।राजेंद्र पाल गौतम ने कहा भाजपा सरकार अनुसूचित जाति और दलित समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। गाँव-गाँव में स्कूल बंद किए जा रहे हैं। शिक्षा के बिना हमारे बच्चे फिर से मजदूरी करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह सामाजिक न्याय नहीं, बल्कि सामाजिक अन्याय है।उन्होंने कहा कि जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, तब तक देश में असली सामाजिक न्याय और समान अवसर संभव नहीं है।जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और वंचित समाज पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। भाजपा सरकार इन घटनाओं पर मौन है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कांग्रेस पार्टी न केवल इन अन्यायों के खिलाफ लड़ेगी, बल्कि हर दलित और वंचित परिवार के लिए सम्मान, सुरक्षा और अवसर सुनिश्चित करेगी।उमंग सिंघार ने अपने वक्तव्य में कहा सामाजिक न्याय केवल नारा नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है। आज दलित समाज पर बढ़ते हमले और उत्पीडऩ भाजपा सरकार की विफलता को उजागर करते हैं। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ेगी।प्रदीप अहिरवार ने कहा सामाजिक न्याय केवल नारा नहीं, यह दलित और वंचित समाज का अधिकार है।हम तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक हर अन्याय का अंत नहीं हो जाता।इस अवसर पर वक्ताओं ने भाजपा सरकार की उपेक्षा,असंवेदनशीलता और अन्यायपूर्ण रवैये की कड़ी आलोचना की और दलित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस के संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...