(भोपाल)अन्नदाताओं की मूॅग की उपज क्रय करे सरकार-अरूण यादव
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 जून (आरएनएस)। पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे अपने पत्र में सरकार द्वारा किसानों के मूॅग को समर्थन मूल्य पर क्रय किये जाने की मांग की है। वहीं मप्र सरकार का कहना है कि मूँग में ज़हर है इसलिए हम इसे नहीं खऱीदेंगे। यादव ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सवाल भी उठाए है। जिनका ब्यौरा इस प्रकार है -1. सरकार यदि समर्थन मूल्य 8768 (वर्ष 25-26) में खऱीदती है तो उसमें ज़हर है और यही मूँग मंडी से व्यापारी 3500 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल खऱीद रहे हैं तो वो अमृतमयी हो जाती है।2. मूँग में ज़हर है तो शासन ये बताये कि कौन सी कीटनाशक जहरीला है, यह जहरीला कीटनाशक पर सरकार कितना जीएसटी लेकर प्रदेश में बिकवा रही है?3. ?किसान के पास लेबारेटरी तो है नहीं लेकिन सरकार के पास तो है फिर जहरीला कीटनाशक प्रदेश में किसके इशारे पर बिक रहा है?4. ?सरकार ने पिछले सात आठ सालों से यही कीटनाशक वाली मूँग समर्थन मूल्य पर खऱीदती रही । क्या सरकार को अब जाकर पता चला है कि किसान जहरीली मूँग बेच रहे है?5. मप्र सरकार को यदि इस वर्ष मूंग की खऱीदी नहीं करनी थी तो सरकार मार्च में किसानों को स्पष्ट रूप से मना क्यों नहीं किया?6. नर्मदापुरम, हरदा जिला समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बकायदा किसानों की मूँग की फसल में पानी के लिए नहर तक छोड़ी गई आखिर क्यों?7. प्रदेश सरकार आज ही साफ साफ बता दे कि आने वाले समय में सरकार धान एवं गेंहू की खरीदी समर्थन मूल्य पर करेगी या नहीं?
Related Articles
Comments
- No Comments...