(भोपाल)अमरनाथ कालोनी के पास कलियासोत नदी की निगम के स्वास्थ्य अमले एवं छात्रों ने की साफ-सफाई
- 08-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 जून (आरएनएस)।नगर निगम, भोपाल द्वारा राज्य शासन के आदेशानुसार जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत कूएं, बावड़ी, तालाबों, नदियों आदि की साफ-सफाई का क्रम निरंतर जारी है। रविवार को जोन क्र. 18 के अंतर्गत वार्ड क्र. 80 स्थित कलियासोत नदी में निगम अमले ने छात्रों के साथ अमरनाथ कालोनी की ओर कलियासोत नदी की साफ-सफाई की और 01 गाड़ी कचरा निकालकर निष्पादन स्थल भेजा गया।नगर निगम, भोपाल द्वारा राज्य शासन के आदेशानुसार जल-गंगा संवर्धन अभियान के तहत कूएं, बावड़ी, तालाबों, नदियों आदि की साफ-सफाई का क्रम निरंतर जारी है। रविवार को जोन क्र. 18 के अंतर्गत वार्ड क्र. 80 स्थित अमरनाथ कालोनी की ओर कलियासोत नदी एवं पुल के पास निगम के स्वास्थ्य अमले ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मधुसुदन तिवारी के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं के साथ नदी एवं पुल के आसपास की साफ-सफाई की। निगम के स्वास्थ्य अमले के 01 दर्जन सफाईमित्रों और छात्रों ने नदी की साफ-सफाई कर 01 गाड़ी कचरा निकाला जिसे निष्पादन स्थल भेजा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...