(भोपाल)अमित शाह को चुनाव प्रचार से अयोग्य घोषित किया जाये : रघु ठाकुर
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 नवंबर (आरएनएस)। अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री भी हैं और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं ।और ऐसा लगता है कि भले ही भाजपा के अध्यक्ष नाम के लिए श्री नड्डा हो परंतु वास्तविक नियंत्रक और अध्यक्ष अमित शाह ही हैं ।भाजपा की संभावित हार से वे कुछ ज्यादा ही विचलित और असंतुलित नजर आ रहे हैं । उन्होंने भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि जो अधिकारी कमल का ध्यान नहीं रखें उसे छोडऩा नहीं यह बयान घोर अलोकतांत्रिक और प्रशासनिक अपराध का बयान हैं। चुनाव आयोग की सीमाएं हम समझते हैं वरना चुनाव आयोग उन्हें इस बयान के लिए चुनाव प्रचार से अयोग्य घोषित कर देता।परंतु ऐसे असंवैधानिक बयानों का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट को भी लेना चाहिए।भारतीय संविधान के अनुसार प्रशासन एक निष्पक्ष इकाई है परंतु अमित शाह जैसे लोग उसे दलीय नौकरशाही बनाना चाहते हैं ।
Related Articles
Comments
- No Comments...