(भोपाल)अमित शाह जारी करेंगे भारतीय जनता पार्ची का घोषणा पत्र, हर संभाग के साथ होगी चुनावी बैठक
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। दो शीर्ष दल बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश बीजेपी के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे। गृहमंत्री 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री हर संभाग की बैठक करेंगे। साथ ही बड़े पदाधिकारी के साथ रणनीति बनाएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में वचन पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इस वचन पत्र में कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। युवाओं के लिए जहां सरकारी भर्ती का कानून, 2.00 लाख सरकारी पद भरने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित करने जैसे कई वादे किये हैं। वहीं महिलाओं के लिए भी बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करने और 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देने का वादा अपने वचन पत्र के जरिये मध्य प्रदेश की जनता से किया है। -मंत्री की नामांकन रैली में पेट्रोल भरवाने उमड़ी भीड़, हर बाइक में 2 लीटर पेट्रोल की पर्चीमध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने 2 सीट विदिशा और गुना को होल्ड किया है। सूची जारी करने के बाद दोनों शीर्ष दलों के नेताओं में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी है। कई बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का दामन थाम चुके हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...