(भोपाल)अल्पसंख्यकों की संस्थाओं पर भाजपा का तानाशाही हमला बंद हो-मुकेश नायक
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 अगस्त (आरएनएस)।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा है कि प्रदेश में चुन–चुनकर अल्पसंख्यक समुदाय की संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को झूठे आरोपों और मनगढ़ंत मुकदमों के सहारे निशाना बनाया जा रहा है। यह भाजपा सरकार की सोची-समझी राजनीतिक साजि़श है, जिसका उद्देश्य समाज को बाँटना और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करना है। नायक ने विशेष रूप से आरिफ मसूद के महाविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब मैंने स्वयं नियमों को शिथिल करते हुए आरिफ मसूद को महाविद्यालय खोलने की अनुमति दी थी। उस समय अनेक महाविद्यालयों को भी भवन, ज़मीन या एफडी न होने के बावजूद मान्यता प्रदान की गई थी ताकि शिक्षा का प्रसार हो सके और गरीब बच्चों को अवसर मिल सके। आरिफ मसूद के महाविद्यालय में 300 से अधिक गरीब छात्र निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही दस्तावेज़ गायब कर दिए और झूठे आरोप लगाकर संस्था को बंद कर दिया। यह दुर्भाग्य है कि सिर्फ अल्पसंख्यक होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा जब आरिफ मसूद जी को जनता की अदालत में नहीं हरा सके, तब भाजपा ने राजनीतिक और सामाजिक हथकंडे अपनाकर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास शुरू कर दिया।नायक ने कहा कि भाजपा सरकार का यह चेहरा अल्पसंख्यकों को डराने, उनकी संस्थाएँ समाप्त करने और उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से कमज़ोर करने की साजि़श है। यह लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही है।कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि इस तरह के राजनीतिक प्रतिशोध और संस्थाओं के दमन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरी कांग्रेस पार्टी आरिफ मसूद जी के साथ खड़ी है।निर्दोष लोगों और संस्थानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।लोकतंत्र और संविधान को कुचलने वाली भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को जनता माफ नहीं करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...