(भोपाल)अवधपुरी में रहवासियों द्वारा शराब दुकान खोलने के विरोध में जबरदस्त धरना प्रदर्शन
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 मार्च (आरएनएस)। भोपाल अवधपुरी के ऋषि पुरम तिराहे पर शराब की दुकान खुलने के विरोध में अवधपुरी के समस्त रहवासियों द्वारा एक जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन में आसपास की रहवासी कॉलोनी के हजारों लोगों ने आसपास के रहने वाली माता बहनों के नेतृत्व में भाग लिया ! सभी ने एक स्वर से आवाज उठाई कि यह शराब की दुकान यहां अवधपुरी में नहीं खुलने दी जाएगी जिस जगह यह दुकान खुलने जा रही है इसके ठीक 50 मीटर पर मां भगवती दुर्गा जी का शक्तिपीठ है ठीक 50 मीटर पर बचपन प्ले स्कूल है जिस जगह यह खुल रही है उसकी ठीक सामने बच्चों का बस का स्टॉप है और ठीक सामने अस्पताल भी है इतनी सारी चीजों के होते हुए भी खुलेआम एक व्यापारी शराब की दुकान खोल रहा है और प्रशासन मौन है कल माताओं बहनों के अनुरोध पर मौके पर उपस्थित आर आई पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया जिसमें साफ़ साफ़ भूमि सीलिंग की पाई गई आर आई पटवारी द्वारा भूमि स्वामी को मौक़े पर बुलाया गया पर न तो वह उपस्थित हुआ और न ही उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए ! इस अवैध शराब की दुकान ना खोलना देने के लिए हम प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हैं कि वह आगे आए और इस दुकान को न खोलने दिया जाए अब आगे कल सभी माताए बहने आदरणीय विधायक कृष्णा गौर जी से मिलेगी एवं दुकान स्थल के सामने अखंड रामायण का पाठ होगा जिससे शराब माफिया को सद्बुद्धि आए और रहवासी इलाके से शराब की दुकान जल्द से जल्द हट जाए!!
Related Articles
Comments
- No Comments...