(भोपाल)अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, 17 मकान तोड़कर कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई

  • 20-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 20 अक्टूबर (आरएनएस)। छिंदवाड़ा में जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम अमला इन दिनों शहर में लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को कलेक्टर के आदेश पर जिला प्रशासन के राजस्व दल एवं नगर निगम अमले ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई की।कार्रवाई के लिए चार दलों का गठन किया। इस दल ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बन रही अवैध कॉलोनियों की संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में झंडा, खजरी एवं जामुनझिरी की छह, कुसमैली कबाडिय़ा की एक, लोनिया करबल, परतला और पोआमा की तीन, इमली खेड़ा एवं चंदनगांव की सात कॉलोनियां शामिल रही। कार्रवाई के दौरान निगम अमले ने शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के सीमेंट से बने प्रवेश द्वार, पक्की सड़क एवं नाली की संरचनाओं को जेसीबी मशीन एवं पोकलैंड मशीनों की सहायता से हटाया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में नगर निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय, अतिरिक्त कलेक्टर केसी बोपचे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर जैन सहित तसीलदार, पटवारी, राजस्व अमले, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे। लगातार नगर निगम के द्वारा की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment