(भोपाल)अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान,निगरानी और कार्यवाही पर शासन की क्या है योजना: डॉ अभिलाष पाण्डेय

  • 29-Jul-25 12:00 AM

-मध्यप्रदेश सरकार के मानसून सत्र में विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने किए सवालभोपाल,29 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने गृह विभाग से प्रश्न करके जबलपुर उत्तर विधानसभा सहित समूचे मध्यप्रदेश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, निगरानी और वर्तमान में इसके लिए उठाए जा रहे कदमों को लेकर सरकार से जवाब मांगा।जिसके प्रतिउत्तर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान एवं निर्वासन हेतु भारत सरकार,गृह मंत्रालय,नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप पुलिस आयुक्त भोपाल/ इंदौर और समस्त पुलिस अधीक्षकों को वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर चुकी है एवं इसकी नियमित मासिक रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जा रही है।प्रदेश में विशेष पहचान अभियान चलाकर अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान, निगरानी एवं कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है,गृह विभाग ने एसटीफ गठन कर दस्तावेजों की सत्यता की जांच और पूछताछ के माध्यम से कार्यवाही का निर्देश दिया है। झुग्गी झोपडिय़ों में संभावित अवैध विदेशी नागरिकों से संबंध की कोई पुष्टि नहीं हुई है,ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष सर्वेक्षण नहीं कराया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment