(भोपाल)अवैध व नियम विरूद्ध मांस विक्रय की दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान आज से

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा मानव स्वास्थ्य के दृष्टिगत अवैध व नियम विरूद्ध मांस विक्रय करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गुरूवार, 07 दिसम्बर 2023 से विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। 06 जनवरी 2024 तक चलने वाले अभियान की तहत निर्धारित कार्यक्रमानुसार पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ निगम के स्वास्थ्य विभाग, अतिक्रमण अमला एवं स्थानीय पुलिस बल के समन्वय से अवैध व नियम विरूद्ध संचालित मांस दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर भोपाल नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध/नियम विरूद्ध मांस विक्रय की दुकानों के विरूद्ध अभियान के तहत गुरूवार, 07 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 1 एवं 20 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मांस विक्रय की दुकानों की जांच की जायेगी जबकि बुधवार, 13 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 12 एवं 13, शनिवार, 16 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 03 एवं 04, बुधवार, 20 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 02, 05 एवं 21, शनिवार, 23 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 06 एवं 08, बुधवार, 27 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 07 एवं 10, शनिवार, 30 दिसम्बर 2023 को जोन क्र. 09 एवं 11, बुधवार, 03 जनवरी 2024 को जोन क्र. 14 एवं 15, शनिवार, 06 जनवरी 2024 को जोन क्र. 16, 17, 18 एवं 19 के अंतर्गत मांस विक्रय की दुकानों की जांच की जायेगी और दुकानों में लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाये जाने अथवा बिना लायसेंस के मांस विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment