(भोपाल)अवैध व नियम विरूद्ध मांस विक्रय की दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान प्रारंभ

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा मानव स्वास्थ्य के दृष्टिगत अवैध व नियम विरूद्ध मांस विक्रय की दुकानों के विरूद्ध अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। अभियान के प्रथम दिन निगम अमले ने जोन क्र. 01 एवं 20 के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से तथा नियमों का उल्लंघन कर मांस विक्रय करने वाले मांस विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अब्बास नगर में खुले में बिना लायसेंस के मांस विक्रय करने वाले दुकानदार का 40 किलोग्राम मांस फिनाइल व अन्य रसायन डालकर नष्ट कराया। दुकानों की जांच हेतु निगम के दल के पहुंचने की सूचना पर अनेक मांस विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर दीं। इसके अतिरिक्त निगम के जोन क्र. 17 के अंतर्गत वार्ड क्र. 78 में अवैध व नियम विरूद्ध मांस विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 09 प्रकरणों में 04 हजार 900 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त रणवीर कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी रविकान्त औदिच्य, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टांक सहित स्वास्थ्य विभाग तथा अतिक्रमण विरोधी अमला व पुलिस बल मौजूद था। निगम का यह अभियान आगामी 06 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा।भोपाल नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध/नियम विरूद्ध मांस विक्रय की दुकाने संचालित होने के कारण आवारा श्वानों व गंदगी फैलने की स्थिति से निपटने के दृष्टिगत निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध/नियम विरूद्ध मांस विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान गुरूवार से प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत निगम अमले ने जोन क्र. 01 एवं जोन क्र. 20 के अंतर्गत विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में मांस विक्रय की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अब्बास नगर गांधी नगर में निगम अधिकारियों को 01 मांस विक्रेता खुले में बिना लायसेंस के मांस विक्रय करता पाया गया। जिसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 40 किलोग्राम मांस फिनाइल व अन्य रसायन डालकर मांस नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने जोन क्र. 17 के अंतर्गत वार्ड क्र. 78 के हरी मजार, राजीव नगर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 09 अवैध मांस विक्रेताओं से 04 हजार 900 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment