(भोपाल)अवैध शराब तस्करी केस मे आरोपी कमल बागरी दोषमुक्त
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। घटना दिनांक 19-5-2020 को थाना प्रभारी नारायणगढ़ ने मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नारायणगढ़ रोड़ सोमिया के पास नाकाबंदी कर मारुती 14-0791 मे से 21 पेटी प्लेन शराब जब्त मारुती चालक आरोपी से पूछताछ करने पर उसने उक्त शराब जारड़ा ठेके से कमल बागरी निवासी बोरखेड़ी इंदौर द्वारा भरना बताया जिसे प्रकरण मे आरोपी बना कर पुलिस नारायणगढ़ ने अनुसन्धान पूरा कर आरोपी कमल बागरी के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालल नारायणगढ़ मे पेश किया। न्यायालय नारायणगढ़ सम्पूर्ण विचारण पूर्ण होने पर प्रकरण को निर्णय के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय मंदसौर के न्यायालय मे उपांत्रित किया जंहा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय ने आरोपी को अवैध शराब बेचने का दोषी नहीं पाते हुए दोषमुक्त करने का निर्णय पारित किया। इस प्रकरण मे आरोपी की और से सफल पैरवी कैलाशचंद्र चौधरी धीरज दशोरा।
Related Articles
Comments
- No Comments...