(भोपाल)असंगठित श्रमिकों तथा प्लेटफॉर्म गीग वर्कर्स के लिये विशेष पंजीयन अभियान

  • 26-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 26 अगस्त (आरएनएस)।असंगठित श्रमिकों के लिये 25 अगस्त 2025 से 05 सितंबर 2025 तक ई-श्रम पंजीयन के लिये अभियान चलाया जा रहा है। पंजीयन अभियान के लिए जिला / ब्लांक स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सभी असंगठित श्रमिकों एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स से अपील है कि वे अपना पंजयन कराये। अधिक जानकारी के लिये सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, नर्मदा भवन भोपाल से सम्पर्क करें तथा पंजीयन के लिए वेबसाइट असंगठित श्रमिकों के लिये द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लद्गह्म्.द्गह्यद्धह्म्ड्डद्व.द्दश1.द्बठ्ठ/प्तह्वह्यद्गह्म्/ह्यद्गद्यद्घ प्लेटफ़ॉर्म कार्यकर्ता - द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लद्गह्म्.द्गह्यद्धह्म्ड्डद्व.द्दश1.द्बठ्ठ/प्तह्वह्यद्गह्म्/श्चद्यड्डह्लद्घह्म्शद्व-2शह्म्द्मद्गह्म्-ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ पर आवेदन कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment