(भोपाल)अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट

  • 13-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 13 जून (आरएनएस)। गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे से पूरे देश में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद देशभर के एयरपोट्र्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गए हैं। गुरुवार शाम से ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मैदान में उतर गई और एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले मैरिज गार्डनों को नोटिस थमा दिए।बैरागढ़ एसडीएम रविशंकर राय ने राजा भोज एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले 22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस थमाए हैं। वहीं, नगर निगम ने मीट की 5 दुकानें सील की है।बैरागढ़, गांधीनगर समेत कई इलाकों के गार्डन संचालकों को यह नोटिस दिए गए। नोटिस में कहा गया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 9 अप्रैल-25 को भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 163 के तहत एयरपोर्ट से मुबारकपुर चौराहा एवं संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक के क्षेत्र में लेजर बीम, उच्च तीव्रता वाली रोशनी और स्काई फायर वक्र्स के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। बावजूद गार्डन में शादी के प्रोग्राम के दौरान इनका उपयोग हो रहा है।एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने भी एयरपोर्ट के आसपास मैरिज गार्डन से लेजर बीम और सारपी लाइट से पायलटों को विमान लैंडिंग में परेशानी होने की बात कही थी। एसडीएम राय ने बताया, शुक्रवार को गार्डन संचालकों से बात भी की। उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। बावजूद वे नहीं माने तो गार्डन को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। नियमित रूप से टीमें मैदान में उतरकर जांच करेगी।दूसरी ओर, निगम की बिल्डिंग परमिशन समेत अन्य टीमें भी अवैध निर्माण की जांच करने मैदान में उतरेगी। बता दें कि लेजर लाइट आसमान में करीब 150-200 मीटर तक अटैक करती है। ऐसे में विमान लैंडिंग के दौरान परेशानी होती है।शुक्रवार को एसडीएम राय, सिटी प्लानर अनूप गोयल समेत कई अधिकारी राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे अवैध तरीके से लग रही मीट दुकानों का भी जायजा लिया। इन पर तत्काल एक्शन लेने की बात कही। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को निर्देश दिए हैं कि टीमें नियमित रूप से भ्रमण करें। कोई दोषी पाया जाता है तो तुरंत कार्रवाई हो।बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया और प्लेन में सवार 241 लोगों की जिंदगी लील गया। इस हादसे में अब तक 267 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मध्य प्रदेश के भी दो लोग शामिल हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश से भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद जाते हैं और लगातार यात्रा करते हैं। एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment