(भोपाल)आंगनवाड़ी केंद्र का सबनानी ने किया भूमि पूजन
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 जुलाई (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने वार्ड 30 के बलबीर नगर में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया। यह आंगनवाड़ी ट्रांसफोर्मेशन प्रोजेक्?ट के तहत बनेंगी, जो प्रोटो टाइप आंगनवाड़ी होगी। यहां पर पेरेन्?ट कॉर्नर, डॉक्?टर कॉर्नर, फीडिंग कॉर्नर, प्?ले जोन, पोषण वाटिका, हैडवॉश युनिट, रिप्?ले, टीवी, बच्?चों का फर्नीचर, मच्?छरजाली जैसी सुविधायें दी जाएगी, इसमें वाटर हारवेस्टिंग भी की जाएंगी, नवाचार करते हुए सूचनाओं के लिए क्?यूआर कोड भी लगाये जाएंगे। इसके बनने से बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, बच्चों की सुरक्षा के मध्येनजर भी इसमें कहीं महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। सबनानी ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनमानस की सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा की बात करती है, यह आने वाले छोटे बच्चे कल के भारत के निर्माणकर्ता बनेंगे। मैं सभी अभिभावकों को बताना चाहता हूं कि यहां पर आपके बच्चे को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो भविष्य में उनकी शिक्षा के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में ही लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया, और सभी से इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए अपील की। कार्यक्रम में महिला बाल विकास निगम के अधिकारियों के साथ नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय चंद्रभान यादव, राधेश्याम प्रजापति, रामसखा तिवारी, लीलाधर आवले, विनोद प्रजापति, महेश जोशी, उमेश यादव, नरेंद्र प्रजापति, बृजेंद्र राजपूत, दिनेश दुबे सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...