(भोपाल)आईईएस सीबीएसई क्लस्टर टेबिल-टेनिस में आईईएस की टीम सेमी फाइनल में प्रवेश

  • 11-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 11 जुलाई (आरएनएस)।पिछले 2 वर्ष की सफलता के बाद इस वर्ष भी आईईएस पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबल टैनिस बॉय्ज़ एवं गल्र्स कम्पटीशन का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के टेबल टैनिस कोर्ट में किया जा रहा है। सीबीएसई क्लस्टर टेबिल-टेनिस टूर्नामेंट मे 14, 17 एवं 19 वर्ष के एज ग्रुप केबॉय्ज़ एवं गल्र्स के बीच मु$काबले खेले जा रहे है। जिसमे मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल में से 500 से आधिक प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया एवं अपने जौहर दिखाए।आईईएस पब्लिक स्कूल मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टैनिस बॉय्ज़ एवं गल्र्स कम्पटीशन के दूसरे दिन आईईएस पब्लिक स्कूल गल्र्स की टीम ने पोद्दार इन्टरनैशनल स्कूल भोपल को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। वही अन्डर 14 बॉय्ज़ वर्ग से एसआईसीए 78 ने एसपीएस भोपाल को मात दी, एडवांस अकादमी इंदौर-डीपीएस भोपाल से जीत, डीपीएस नीलबाद भोपाल ने एसआईसीए निपानिया को हराया एसआईसीए 2 ने वीआईटी सतना की टीम से जीत हस्सिल की एवं श्री सत्य साईं ने एसवीएम को हराकर सेमी फाइनल मई प्रवेश किया वही गल्र्स वर्ग से अंडर-14 से शिशुकुंज नॉर्थ कैंप ने एसपीएस भोपाल को हराया एवं शिशुकुंज इंटरनेशनल ने टाइम्स स्कूल को हर कर अगले दौर में प्रवेश किया।आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित 4 दिवसीय मेगा सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल टेबिल-टेनिस बॉय्ज़ एवं गल्र्स कम्पटीशन 2025 का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को खेल जाएगा जिसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment