(भोपाल)आखिर किस पार्टी को वोट नही देने पर पार्टी के लोगो ने घर में घुसकर की है मारपीट, यहां जानिए

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)। बड़ी खबर भिंड जिले से आई है जहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को उनकी पार्टी को वोट नहीं देने के मामले में एक दंपति की घर में घुसकर पिटाई की गई है। आगामी कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने पर उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई है जिसके कारण दंपत्ति को गहरी चोटें आई है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज। दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है इसके लिए जहां 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। इसी के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र और अपने-अपने कैंडिडेट को जिताने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। लेकिन इस दौरान नेताओं के द्वारा एक घटिया और आपत्तिजनक कृत्य सामने आया है जिसमें उनकी पार्टी को वोट नहीं देने के मामले में नेताओं ने एक दंपति के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है। आखिर किस पार्टी को वोट नही देने पर पार्टी के लोगो ने घर में घुसकर की है मारपीट, यहां जानिएयह मामला भिंड जिले के लहार विधानसभा सीट से सामने आया है जहां नेताओं के चुनाव प्रचार के दौरान एक दंपति के द्वारा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देने की बात पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उसे दंपति के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की है, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment