(भोपाल)आगजनी और वाहन फोडऩे करने वाले चार गिरफ्तार
- 25-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 जून (आरएनएस)। कमला नगर इलाके के नया बसेरा में शुक्रवार-शनिवार देर रात बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने घरों में पेट्रोल डालकर आगजनी की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था।गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के इरादे से वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। घटना के दिन आरोपियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ कर उन्हें जला दिया था। पूरा घटनाक्रम कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ। फुटेज के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।पुलिस के मुताबिक, नया बसेरा स्थित कॉलोनी में शुक्रवार देर रात तीन गाडिय़ों में सवार होकर करीब आधा दर्जन बदमाश आए थे। बदमाशों ने पहले घरों के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और फिर बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। आगजनी और तोडफ़ोड़ की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो बदमाश मौके से फरार हो गए। रहवासियों ने पानी डालकर आग को बुझाया। आरोपी अजय यादव को घर से बाहर निकालने को लेकर चिल्ला रहे थे। पुलिस ने मोतीलाल सिरोती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी।घटना के बाद लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था। लोगों ने पूरी वारदात के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे थे। पुलिस ने इन्हीं फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी कर ली।थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया मोहल्ले में रहने वाले अजय यादव का आरोपियों से पुराना विवाद था। इसी रंजिश के चलते वारदात की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकी है।0-गिरफ्तार आरोपी-मोन्टी उर्फ शान्तनु पिता पप्पू कटारे उम्र 19 साल नि. सज्जन मियां का मकान गणेश मंदिर थाना छोला भोपालसलमान शाह पिता शमीम शाह उम्र 24 साल नि. म.नं. 29 दुर्गा चौक राजीव नगर भोपालकौशल राजपूत पिता उमाशंकर उम्र 27 साल नि. पुट्?ठा मिल कैम्पस थाना हनुमान गंज भोपालअयान खान पिता इफ्तेखार खान उम्र 20 साल नि. म.नं. बी 24 प्रेमपुरा थाना कमला नगर भोपाल0-फरार आरोपियों-भवानी पवार पिता अजय सिंह उम्र 29 साल नि. म.नं. 35 कैंची छोलाकुनाल पाटिल पिता अमनदीप नि. मंडीदीप
Related Articles
Comments
- No Comments...