(भोपाल)आगामी कार्यक्रमों को लेकर विधायक सबनानी की बैठक
- 10-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 अगस्त (आरएनएस)।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को मानस भवन में आयोजित की गई। बैठक में अगस्त माह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई गई, बैठक को संबोधित करते हुए दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि इस महीने में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं, 12 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मानस भवन में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं का रक्षाबंधन उत्सव आयोजित किया जा रहा है। हमारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान से अधिकतर लोग जुड़ सकें, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर इस अभियान से लोगों को जोडऩा है। तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को दोपहर 12:00 से शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए भारत माता चौराहे पर जिसका समापन होगा, चौराहे पर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पण कर भव्य आरती की जाएगी। इस माह में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई, और टोलियां बनाकर कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व दिये गए।बैठक में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के मंडल अध्यक्ष हेमंत बडग़ैया, प्रियेश उपाध्याय, पारस नरवरिया, मुकेश दहाड़े, सोनू पालीवाल सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...